Saturday, April 19, 2025

लोकायुक्त ने पकड़ा ने ITI में काम करने वाले लेखापाल और सफाईकर्मी को रिश्वत पकड़

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में महिला आईटीआई में पदस्थ लेखापाल तथा सफाई कर्मी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मृतक कर्मचारी की जीआईएस राशि जारी करने आरोपियों ने उसके पुत्र से रिश्वत मांगी थी।

 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि किशन लाल रैदास महिला आईटीआई में चपरासी के पद पर पदस्थ थे। उनका सात दिसम्बर 2022 को स्वर्गवास हो गया था। मृतक की जीआईएस की राषि एक लाख 25 हजार रुपये जारी करने के एवज में लेखापाल प्रदीप पटेल ने सफाईकर्मी त्रिलोकी नाथ यादव के माध्यम से उसके पुत्र शुभम से 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से की थी।

 

रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये लेने लेखापाल व सफाईकर्मी सोमवार दोपहर दीनदयाल चौक स्थित कार बाजार पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम लेकर रखी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!