29.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्‍कर, 2 की मौत, 11 यात्री घायल

Must read

गुना। चांचौड़ा थानाक्षेत्र के बरखेड़ा गांव के समीप नेशनल हाइवे-46 पर बुधवार तड़के करीब चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात के अहमदाबाद से कानपुर, यूपी जा रही एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्‍कर मार दी। इस हादसे में बस कंडक्‍टर समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि बस का टायर पंचर हो गया था। बस स्‍टाफ टायर बदलने में जुटा था, तभी पीछे से आकर ट्रक टकरा गया।

 

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यूपी93-जीटी-1048 अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बरखेड़ा गांव के समीप बस का टायर पंचर हो गया। बस स्टाफ द्वारा गाड़ी का टायर बदला जा रहा था, तभी ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी78-जीटी-7489 ने एनएच-46 स्थित खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जेक-टामी की सहायता से बस का टायर बदल रहे कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इधर, सूचना पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल ने बस में घायल यात्रियों को उपचार के लिए बीनागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां गंभीर रूप से घायल यात्री संजय पुत्र रामविलास आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तैलीपुर थाना विजयपुर जिला श्योपुर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष 11 घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

 

घायल यात्रियों में आमिश खान निवासी चांदपुर फतेहपुर, बृजेश श्रीवास निवासी छतरपुर, बलराम राजपूत निवासी फतेहपुर उप्र, रामगणेश आदिवासी निवासी श्योपुर, सत्यम प्रजापति निवासी जालौर उप्र, अनिल श्रीवास निवासी बांदा उप्र, मंगल केवट निवासी जालौन उप्र, विनोद कुर्मी निवासी दतिया, राजीव यादव निवासी फतेहपुर, मनोज यादव निवासी फतेहपुर उप्र, चच्चू केवट निवासी जालौन उप्र शामिल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!