Friday, April 18, 2025

मौसम विभाग का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ भारी बर्फबारी

नई दिल्ली।जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट से आज उड़ान भरनेवाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इससे प्रभावित हुए यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के दूसरी फ्लाइट्स में सीट दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबह उड़ान संचालन सामान्य था लेकिन 9 बजे के बाद मौसम खराब होने लगा और 10 बजे तक विमानों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। मौसम को देखते हुए तमाम एयरलाइन ने आज के लिए उड़ानों का संचालन कैंसिल कर दिया गया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में कई जगह हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। लमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, पहलगाम और सोनमर्ग के पर्यटक रिसॉर्ट और कई अन्य स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई है।

 

बारिश और बर्फबारी के कारण, घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा रामबन जिले के मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग को यातायात के लिए बंद किया गया। प्रशासन के मुताबिक सड़कों को साफ करने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से इस काम में मुश्किलें आ रही हैं। कश्मीर के किश्तवाड़ में बर्फबारी के बीच एवलांच की भी खबर है। वहीं सोनमर्ग में बर्फीले तूफान के कारण दो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!