छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई। भाजपा नेता बोलेरो से कहीं जा रहे थे कि एक मोड़ पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार हादस छिंदवाड़ा जिले के शिवपुरी थाना क्षेत्र के फुटेरा छितरी में हुआ है। बताया गया कि भाजपा के शिवपुरी मंडल के युवा मोर्चा महामंत्री राकेश साहू अपने मित्र कमलेश बंदेवार के साथ बोलेरो वाहन में बैठे थे। ये दोनों यज्ञ के आमंत्रण पत्र बांटने जा रहे थे। ये लोग मोठार की तरफ गए थे। रविवार शाम को इन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता के घर चाय पी। इसके बाद वे वहां से निकल गए।
लौटते समय छितरी फुटेरा मोड़ पर इनका वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन पलट कर खाई में जा गिरा। गाड़ी ने तीन बार पलटी खाई। इससे बोलेरो में बैठे दोनों लोग घायल हो गए। स्टेयरिंग से राकेश का सीने में चोट लगी, जबकि कार में सामने बैठे कमलेश बंदेवार को पैर में चोट लगी। आसपास के दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। उन्हें पहले परासिया अस्पताल भेजा गया, जहां से छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया। देर रात राकेश ने दम तोड़ दिया। कमलेश का उपचार छिंदवाड़ा में जारी है।
भाजपा नेता राकेश का खिरसाडोह में अंतिम संस्कार किया गया। परासिया में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया कामाख्या यज्ञ करवा रहे है। इसके ही आमंत्रण पत्र बांटने कमलेश बंदेवार जा रहा था। राकेष साहू उसके साथ चला गया। जिसमें युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।