दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय जब सहारा में थे, जब उन्हें सहारा ने टाटा बाय-बाय किया। इस दौरान वे काफी दिन तक बेरोजगार रहे। बेरोजगार रहने के बाद उन्होंने खुद का चैनल खोलने का प्लान किया और चैनल का नाम “भारत एक्सप्रेस” रखा है। जिसमें सहारा के कई लोगों को तोड़कर वह अपने पास ले आए।
‘भारत एक्सप्रेस’ यह नाम तब सुर्खियों में आया, जब देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया इसमें शामिल हुए थे लेकिन ‘भारत एक्सप्रेस’ के हालात कुछ ऐसे हैं, दीपक चौरसिया, पटना के आशुतोष सहित कई लोगों ने शुरू होने से पहले ही बाय बाय बोल दिया है छोड़ने वाले लोग बताते है कि वहां का माहौल ठीक नही हैं, माहौल उन्हें समझ नहीं आ रहा है। चैनल का नाम भारत एक्सप्रेस है, लेकिन सूचना प्रसारण मंत्रालय से इसका लाइसेंस मिला है या नहीं इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। चैनल ने अपनी लॉन्चिंग डेट 1 फरवरी रखी है। अब देखना है कि 1 फरवरी को शुरू होता है या फिर कहानी कुछ और निकल कर आती है।आ
अपको बतादें की उपेंद्र राय ब्लैकमेलिंग और मनी लांड्रिंग मामले में सीबीआई और ईडी के निशाने पर रहे हैं और 13 महीने से अधिक जेल में रहने के वे जमानत पर हैं।
हालांकि, उपेंद्र राय के निशाने पर सहारा हैं वे सहारा ग्रुप में वर्षों से जमे जमाए पत्रकारों को तोड़कर अपने चैनल में ला रहे हैं। सहारा समय से बीते दो दिनों में कई विकेट गिर गए हैं। इस बार सभी विकेट समय नेशनल चैनल से गिरे हैं। आउटपुट, एंकर, रिपोर्टर, कैमरामैन एक के बाद एक इस्तीफा देकर भारत एक्सप्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। सहारा ग्रुप के चैनलों में सेलरी संकट के चलते इस्तीफे की रफ्तार तेज है।