भोपाल।इस बार 26 जनवरी को भोपाल में बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। 2017 में भी गणतंत्र दिवस पर यहां बारिश हुई थी। उस दौरान करीब 3 एमएम बारिश हुई थी। बीते 12 साल में 26 जनवरी पर भोपाल तीन बार भीग चुका है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भोपाल और आसपास विदिशा और रायसेन में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी की सुबह 10 बजे तक सागर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, बड़वानी, इटारसी, रायसेन, विदिशा समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भोपाल में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। भोपाल और इंदौर में 27 जनवरी को रिमझिम के ज्यादा आसार बन रहे हैं।
साल 2015 में भोपाल में 25 जनवरी, 26 जनवरी व 27 जनवरी को लगातार तीन दिन तक पानी गिरा था। 25 और 26 जनवरी को तो 2-2 मिलीमीटर, जबकि 27 जनवरी को हल्की रिमझिम हुई थी। 2017 में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहे थे। 2022 में 25 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक था। दिन का पारा भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा था।
Recent Comments