बैतूल। नेशनल हाईवे-69 पर गुरुवार हुए हादसे में घायल हुए 2 जुड़वां भाइयों में दूसरे भाई की भी मौत हो गई हैं। पहले की गुरुवार को मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि जिस वाहन ने दोनों की बाइक को टक्कर मारी थी वह पुलिस का वाहन था उसकी नंबर हमारे पास है।
हादसा शाहपुर थाना इलाके में सूखी नदी के पास हुआ था। जहां एक बोलेरो जीप ने बाइक सवार जुड़वां भाईयों को टक्कर मार दी थी। इस भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार जुड़वां भाईयों में से एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
परिजनों का आरोप है कि जिस बोलेरो वाहन ने टक्कर मारी है, उसकी नंबर प्लेट पर पर पुलिस लिखा हुआ था। यह नंबर प्लेट भी परिजनों के पास है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विजय अखंडे (18) निवासी बारदा रैयत थाना केसला अपने जुड़वां भाई अजय अखंडे (18) के साथ शाहपुर मेला घूमने आया था।
मेला घूमने के बाद बुधवार रात दोनों बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी भौंरा में सुखी नदी के पास एक बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों जुड़वा भाई गिर गए। इसमें विजय अखंडे की मौत हो गई थी। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। तब मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल दूसरे जुड़वां भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज दूसरे जुड़वा भाई की भी मौत हो गई।
घायल अजय को जिला अस्पताल से भोपाल रैफर किया था। उसे एंबुलेंस से रवाना भी कर दिया गया था लेकिन नेशनल हाईवे पर बरेठा के पास अजय ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।