भोपाल।भोपाल लोकायुक्त की टीम ने ओबेदुल्लागंज में डीएफओ कार्यालय में पदस्थ वन रक्षक को दो हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने फर्नीचर की दुकान का लायसेंस बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। वह एसडीओ को देने के नाम पर दस हजार रुपये मांग रहा था।
जानकारी के अनुसार भोपाल लोकायुक्त को रायसेन जिले के बरेली में रहने वाले तरुण शर्मा ने शिकायत की थी। इसमें बताया था कि उसे अपने लिए फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस वन विभाग से प्राप्त करना है। इसके लिए संपूर्ण दस्तावेजी प्रकिया वह पूरी कर चुका है तथा उसकी फाइल ओबेदुल्लागंज में डीएफओ कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए लंबित है। वेरिफिकेशन एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होना हे। इसके लिए वन रक्षक सुरेश कुमार व्यास निवासी बरेली उससे दस हजार रुपये मांग रहा है। उसका कहना है कि एसडीओ साहब तक रुपये पहुंचते हैं।
उसने पहली किस्त के रूप में दो हजार रुपये मांगे हैं। लोकायुक्त ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद ट्रेप तैयार किया। जैसे ही आवेदक ने आरोपी वन रक्षक को रुपये सौंपे, लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Recent Comments