तेज रफ्तार कार ने छीनी बैंक कर्मी महिला की जिंदगी 

भोपाल। भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार बिट्‌टन मार्केट के पास आरबीआई गेट से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवती की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। इसके अलावा कार सवार अन्य दो दोस्त उन्हें छोड़ कर भाग गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक पारुल दाहिया (25) पुत्री अनिल दाहिया निवासी सतना कोलार इलाके में स्वस्तिक अपार्टमेंट में रहती थी। वह एचडीएफसी बैंक में काम करती थी। वह भोपाल में ही रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। बुधवार देर रात दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रही थी। कार में पारुल के साथ तीन अन्य दोस्त भी सवार थे। रात करीब 3 बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर बिट्‌टन मार्केट के आगे आरबीआई गेट से टकरा गई।

 

घटना के बाद कार में सवार दो दोस्त निकलकर भाग गए। एक दोस्त घायल हो गया, जबकि पारुल गाड़ी में रह गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पारुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल युवक काे जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की सूचना पर परिजन भोपाल पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव लेकर सतना चले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!