गर्भवती महिला को तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर मौत

कटनी। कटनी जिले में तेज रफ्तार कार की चपेट में आई गर्भवती महिला की उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला रत्तो बाई अपने पति सुभाष कोल के साथ अपनी प्रेगनेंसी की जांच कराकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही रत्तो बाई की मौत हो गई।

 

पुलिस ने बताया कि मृतक रत्तो बाई अपने इलाज के लिए राजा सरजू प्रसाद हॉस्पिटल आई थी। गांव कारीतलाई लौटते वक्त कैमोर के कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। घटना में गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

 

पुलिस ने बताया कि गाड़ी का पता चल गया है। गाड़ी कैमोर क्षेत्र की बताई गई, जिसे वाहन चालक कैमोर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। आरोपी चालक का कहना है कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वह भीड़ के डर से मौके से भाग निकला और फिर थाने पहुंचकर गाड़ी को खड़ा दिया। स्थानीय पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!