27.6 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

CM शिवराज 25 हजार से अधिक हितग्राहियों के देंगे ये बड़ी सौगात

Must read

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25412 जरूरतमंद लोगों को आवास के लिए एक साथ निश्शुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। योजना के अंतर्गत सिंगरौली जिले के जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं और स्वयं की भूमि भी नहीं है, ऐसे प्रत्येक परिवार को जिले में 421 एकड़ के कुल रकबे में शासन द्वारा 60 वर्गमीटर (645 वर्गफीट)जमीन निश्शुल्क आवंटित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली से ही रीवा संभाग के सिंगरौली सहित सीधी-सतना और रीवा जिले के छह लाख 78 हजार 408 किसानों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान 35 करोड़ सात लाख रुपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपये व चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!