दमोह। शहर के किल्लाई नाका क्षेत्र में शनिवार रात एक महिला ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। घंटों तक महिला जबलपुर-सागर स्टेट हाईवे पर घूमती रही और लोगों को गालियां देती रहीं। वाहनों के सामने आकर हाथ मारे और काफी हंगामा किया। महिला की शराबखोरी के कारण इस चौराहे पर करीब 1 घंटे तक जाम के हालात बने रहे। लोग इधर-उधर से अपने बाहर निकालकर महिला से बचने का प्रयास करते रहे और महिला उनके ऊपर झपट्टा मारती नजर आई। किसी ने महिला को पहचाना तो उसके पति को खबर कर दी। महिला का पति मौके पर पहुंचा।उसने भी महिला को मनाने का प्रयास किया, लेकिन महिला शराब के नशे में पति को भी पीटने लगी। इसके बाद पति ने मदद के लिए कोतवाली पुलिस को खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो हंगामा करती रही।आखिरकार पुलिस को गुस्सा आया और उन्होंने जबरन शराबी महिला को उठाकर वाहन में बिठाया और जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ 151 का मामला दर्ज कर दिया।
शराबी महिला आरती राठौर के पति घनश्याम राठौर ने बताया उसकी पत्नी हमेशा ही शराब के नशे में रहती है। वो बांसा के पास कुमेरिया परसोरिया गांव के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी मौत हो गई। उसके बाद से महिला इसी तरह शराब के नशे में हंगामा करती है और लोगों से झगड़ा करती है। अभी तक गांव में ही इस तरह की हरकतें करती थी। शनिवार को अचानक दमोह पहुंच गई और यहां भी हंगामा कर दिया। मेरे साथ भी मारपीट कर रही थी, इसलिए मुझे मजबूरी में पुलिस को बुलाना पड़ा। पति घनश्याम दमोह में यात्री बस का ड्राइवर है जिसने अपनी पत्नी पर चरित्रहीनता के भी आरोप लगाए हैं।