ग्वालियर । ग्वालियर में आज झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। तड़के तीन बजे से ग्वालियर शहर सहित पूरे अंचल में बारिश का दौर जारी है। मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन 25 जनवरी को बड़ा सहालग हैं जिनके घरों में शादियां हैं उनके उतरे उतर गए हैं। ग्वालियर में सुबह 11 बजे तक 11.8 MM बारिश हो चुकी है। ग्वालियर शहर के अलावा मुरैना, शिवपुरी, दतिया व भिंड में भी बारिश हुई है। बारिश से मौसम बदल गया है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। बादल होने से शीतल लहर पर ब्रेक लगा है और सर्दी से राहत मिली है। पर बादल छटतें ही कोहरा और ठंड का प्रकोप फिर जारी हो जाएगा।
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद बादल और बारिश का दौर है। भिंड की गोहद तहसील में बुधवार सुबह 6.50 बजे बारिश के साथ ओले गिरे। रात में भी ओले गिरे और बारिश हुई। साथ ही ग्वालियर में भी आधी रात से बारिश जारी है। बुधवार सुबह तो तेज बारिश हुई है। जिससे निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। यह बारिश अकेले भिंड, ग्वालियर में ही नहीं है बल्कि अंचल के मुरैना, शिवपुरी, दतिया, गुना में बारिश का दौर जारी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इससे गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड में अच्छी बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन से ग्वालियर अंचल में बादल डेरा जमाए हुए हैं। बुधवार को भी सुबह के समय तेज बारिश हुई। इसके बाद भी दिन और रात का पारा 24 घंटे के दौरान करीब 8 डिग्री सेल्सियस बढ़त के साथ दर्ज किया गया। 9 दिन बाद फिर से बुधवार को रात का पारा 15 डिग्री के पार पहुंच गया। इससे पहले 17 जनवरी को 12.2 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से जनवरी के अंत तक अंचल में बादलों का डेरा रहेगा।
ग्वालियर शहर में तीन दिन में रात का पारा दोगुना तक चढ़ चुका है। बुधवार को 15.00 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस तरह लगभग दोगुना पारा तीन दिन में चढ़ गया। रात का पारा सामान्य से 8 डिग्री से ऊपर होने के कारण अब कड़ाके की सर्दी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह से बादल छाए थे। इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई। पर रात होते-होते रिमझिम बारिश और बुधवार सुबह तेज बारिश देखने को मिली है।