Saturday, April 19, 2025

CM शिवराज ने इस जिले को दी ये तीन बड़ी सौगात

जबलपुर । गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर को तीन बड़ी सौगात दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए नर्मदा के किनारे ग्वारीघाट से भेड़ाघाट तक नर्मदा-कारीडोर का निर्माण कराया जाएगा। शहर में रोजगार सृजन के लिए रांझी तहसील के भटौली गांव के पास 820 एकड़ में ग्रीन फील्ड एरिया के निर्माण की घोषण्ाा भी सीएम श्ािवराज ने की । यह परियोजना औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगी । नगर को तीसरा उपहार स्किल पार्क के रुप में मिला। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क जबलपुर में बनाया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि जबलपुर में भटौली क्षेत्र में औद्योगिक नगर विकसित होगा। इसके लिए 820 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। यहां गारमेंट और टेक्सटाइल की इकाइयां बनेंगी। स्किल पार्क योजना को लेकर उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के स्किल्ड युवा दुनिया के देशों में जाकर सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि स्किल्ड युवाओं की जापान की ओर से मांग की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत आइटीआइ में युवाओं को खास तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पर्यटन विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर में नर्मदा घाटों के उन्नायन के साथ ही उन्हें परस्पर जोड़ने का कार्य नर्मदा कारीडोर के माध्यम से किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत पृथक-पृथक तीन चरणों में अलग-अलग नर्मदा परिक्रमा पथ बनेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 15 लाख 40 हजार 550 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे करीब 29 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्टर्स मीट में जबलपुर सहित महाकोशल क्षेत्र के लिए सवा लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। जिनसे इस क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!