20.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

फरवरी में इन राज्यों में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये देखें छुट्टियों की लिस्ट

Must read

नई दिल्ली। जनवरी माह आज खत्म होने वाला है और फरवरी माह इस बार 28 दिनों का रहने वाला है। हर माह की तरह फरवरी माह में भी कई बैंक अवकाश होंगे, जिससे आपके कार्य प्रभावित हो सकते बैं। यदि आप भी बैंक से संबंधित काम निपटाना चाहते हैं तो यहां आप फरवरी माह में आने वाली छुट्टियों के बारे में जरूर जान लें। आरबीआई के मुताबिक अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों को यदि मिलाकर देखा जाए तो फरवरी में कुल 10 दिन अवकाश रहेगा। यहां हम आपको फरवरी में बैंकों की छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप बैंक से जुड़े सभी काम निपटा सकते हैं ।

 

हालांकि बैंक अवकाश के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। लेकिन ऐसे बैंकिंग कार्य जो बैंक जाने पर ही होंगे, उन्हें आपको अभी से प्लान कर लेना चाहिए।

 

 

 

15 फरवरी 2023 – Lui Ngai Ni के मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद

 

18 फरवरी, 2023 – महाशिवरात्रि पर बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेलापुर में बैंक अवकाश

 

20 फरवरी, 2023 – स्टेट डे के मौके पर आइजॉल में बैंक अवकाश

21 फरवरी, 2023- लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंक अवकाश

फरवरी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:

5 फरवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों बंद रहेंगे।

11 फरवरी 2023- दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

12 फरवरी 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों बंद रहेंगे।

19 फरवरी 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों बंद रहेंगे।

25 फरवरी, 2023- चौथे शनिवार के मौके पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

26 फरवरी, 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों बंद रहेंगे।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!