Friday, April 18, 2025

पिकअप और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत, पांच लोगों की मौत

बुरहानपुर। जिले के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर डेढ़तलाई के पास हाईवे पर पिकअप और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई।

इससे पिकअप में सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी मृतक और घायल खंडवा जिले के बताए जा रहे हैं। एक अन्‍य जानकारी के अनुसार सभी निवासी सुंदरदेव ताहसील खालवा जिला खंडवा हैं। यह घटना महाराष्‍ट्र बार्डर पर हुई है।

 

 

प्रत्‍यक्ष‍दर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जहां दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए वहीं वाहन से लोग नीचे सड़क पर जा गिरे। बताया जाता है कि पांच लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद वाहनों में सवार लोग रोते-बिलखते सहायता की गुहार लगाते नजर आए। बताया जा रहा है कि ट्रक गन्‍ने से भरा हुआ था, जबकि दूसरे वाहन में मजदूर सवार थे। कुछ घायलों को बुरहानपुर जिला अस्‍पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि गन्‍ने से भरा ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और इसी दौरान वह पिकअप वाहन से टकरा गया। हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!