कक्षा में प्रवेश नहीं देने से नाराज छात्र ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, SI पर आकर गिरा

भोपाल। कोलार इलाके में एक छात्र चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। वह स्कूल प्रबंधन से नाराज था कि वह उसे दसवीं पास करने के बाद भी 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे थे। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह चोरी के एक मामले में हाल ही में छूटकर आया है। सूचना मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। वह नीचे खड़े एसआइ के ऊपर आकर गिरा।इससे एसआइ को कंधे और हाथ में चोट आ गई। छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

जानकारी मुताबिक डीके तीन दानिश कुंज कोलार निवासी 18 वर्षीय ऋषभ भट्ट कोलार रोड स्थित रोज मैरी स्कूल में पढ़ता है। वह दसवीं कक्षा उत्‍तीर्ण करके 11 वीं में आया है। उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इसको लेकर वह आए दिन स्कूल जाकर स्कूल प्राचार्य से अभद्रता कर धमका रहा था। स्कूल प्राचार्य नेहा अध्‍वर्यु ने बताया है कि ऋषभ अभी कुछ दिन पहले ही स्कूल में आना शुरू किया है। वह प्रवेश के लिए धमकियां दे रहा था। उसको लेकर स्कूल में अच्छा माहौल नहीं रहा है। उसका आपराधिक रिकार्ड है।

 

स्कूल प्राचार्य नेहा अध्‍वर्यु ने बताया कि ऋषभ साल भर से स्कूल नहीं आया है। शाहपुरा थाना परिसर के मंदिर में दान पेटी में चुराने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद वह बाहर आया और आकर स्कूल में धमकियां और गालियां देता है। इस कारण छात्र और शिक्षक उसे प्रवेश देने को लेकर आपत्ति ले रहे थे। गुरुवार को भी वह स्कूल आया और धमकियां देकर गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर में वह स्कूल की पड़ोस की बिल्डिंग पर जाकर चढ़ गया। जहां पर कोलार थाने के एसआइ जयकुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दो पुलिसकर्मी उसे उतारने छत पर पहुंचे तो वह छत से एसआइ जय कुमार सिंह के ऊपर कूद गया। उनको गंभीर चोट लगी है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!