भोपाल। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी की तर्ज पर लाड़ली बहना योजना जून से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आठ मार्च से आवेदन जमा होने लगेंगे। सरकार इस योजना के तहत मध्यम व निम्न आय वर्ग की महिलाओं को एक हजार रुपये माह की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकौन सी सरकार की गरीबों से मिलेगा युवाएगी। यह राशि महिला हितग्राहियों के सीधे बैंक खाते में हर माह जमा होगी। योजना के स्वरूप और उसकी शुरुआत की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में शुक्रवार को आयोजित संभाग स्तरीय सीएम जनसेवा अभियान कार्यक्रम में की। कार्यक्रम में भोपाल व उज्जैन संभाग के करीब एक लाख से ज्यादा विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राही शामिल हुए। विदिशा जिला मुख्यालय के नवीन कृषि मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लाड़ली लक्ष्मी योजना में शामिल प्रदेश की 44 लाख भांजियों की सरकार पढ़ाई से लेकर उनके स्वरोजगार और विवाह तक की जिम्मेदारी उठा रही है। अब सरकार एक कदम और बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेश की बहनों की सहायता करेगी।
लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की करीब एक करोड़ बहनों को मिलेगा। सरकार इस योजना पर प्रति वर्ष करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी बदलने वाली लड़ली लक्ष्मी योजना में आयकर दाता परिवारों और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को छोड़कर सभी वर्गों की महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। योजना की शुरुआत आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से की जाएगी। योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से योजना के तहत फार्म एकत्रित किए जाएंगे। इस प्रकिया के दो माह बाद यानी जून माह से योजना लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सवा साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण की कई योजनाएं बंद कर दीं। सीएम कन्यादान योजना के तहत बेटियों का पैसा हजम कर लिया, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इन योजनाओं को फिर शुरू किया गया है। रविवार से प्रदेश में विकास यात्रा शुरू होगी, जिसमें लोगों को घर पहुंचकर योजना का लाभ दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 73 लाख किसानों के बैंक खाते में 1465 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से जमा की। इस दौरान उन्होंने सीएम जनसेवा अभियान के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाणपत्र भी भेंट किए। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रदेश की तस्वीर बदलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने बीमारू राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।