खरगोन। सनावद थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी शिकायत थाने में करना चाही लेकिन पुलिस ने एफआइआर लिखने की बजाय अदम चेट काटकर खानापूर्ति कर ली। थाने से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से महिला स्वजन के साथ एसपी कार्यलय पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में शुक्रवार दोपहर सुमनबाई पति दयाराम उम्र 60 साल को पड़ोसी गणेश यादव उसकी पत्नी मालती और मां संतोष ने सुमन बाई को जाति सूचक शब्दों से गाली गलौच की। विवाद बढ़ने पर घर में घुसकर मारपीट की। महिला को जानवरों की तरह घसीट कर बाहर लाते हुए लात घूंसे मारे और तीनों ने मिलकर सुमन बाई को रस्सी से बांध दिया। मोहल्ले के लोगों से कहा कि किसी ने इसे खोला तो वह भी मारा जाएगा।
सुमन बाई का बेटा विजय इंदौर में रहता है। किसी ने उसे मोबाइल पर सूचना दी। उसने डायल 100 को सूचना दी। शाम चार बजे डायल 100 के सिपाही ने महिला की रस्सी खोली। रिश्तेदारों ने सुमबाई को पानी पिलाया। इसके बाद शिकायत लेकर सनावद थाने पहुंचे यहां पर महिला के साथ हुई घटना की रिपोर्ट असंज्ञेय अपराध की घटना मानते हुए अदम चेक लिख लिया गया। सुमन बाई का बेटा विजय इंदौर से हीरापुर आया। शनिवार को अपने दोस्त राजू के साथ माता सुमन भाई को लेकर एसपी आफिस खरगोन पहुंचा।