तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मी को रौंद, हुई मौत

नरसिंहगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ हाइवे- 46 पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को रौंद दिया। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नरसिंहगढ़ पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मृतक फूल सिंह दांगी होमगार्ड सैनिक था जो हाइवे की चौकी पर पदस्थ था। आज ड्यूटी के दौरान वह इस समन लेकर बाइक से सोनकच्छ जाने के लिए निकला था, तभी चौकी से 200 मीटर दूर एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया था। आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची नरसिंहगढ़ पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया लेकिन भोपाल ले जाते समय बीच रास्ते में ही घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।

नरसिंहगढ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि हमारे यहां फूल सिंह दांगी पदस्थ है जो होमगार्ड सैनिक है। आज उनको तामिली के लिए एक सोनकच्छ का समन दिया गया था, जिसको तामील करवाने वह जा रहे थे तभी नेशनल हाइवे- 46 पर चौकी से 200 मीटर की दूरी पर उनका एक्सीडेंट हो गया है। एक ट्रक मौके से मिला है जिसका चालक फरार है, एक्सीडेंट कैसे हुआ है उसकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!