भोपाल। सोनकच्छ। तहसील के ग्राम नानाधाराखेड़ी में तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर दिया। यह हमला तेंदुए ने तब किया जब वह अपने खेत पर कार्य कर रहा था। घायल किसान सुरज सिंह यादव ने बताया कि वे ग्राम नानाधाराखेड़ी के रहने वाले हैं। खेती का कार्य कर रहे थे तब गेहूं के खेत में तेंदुआ छिपकर बैठा था।
उन्होंने कहा- मैं खेती कार्य में मशगूल था तब अचानक तेंदुए ने मुझ पर हमला बोल दिया। उसने मुझ पर तीन बार हमला किया। जब मैं चिल्लाया तो आसपास खेती का कार्य कर ग्रामीणों ने मुझे बचाया। इसी बीच तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। मेरी कमर व पैर मामूली चोट आई। मेरे परिवार के लोग मुझे सोनकच्छ सिविल अस्पताल लाए व गंभीर चोट नही होने से प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया।
फिलहाल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने तेंदुए का एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वो छिपकर बैठा हुआ है, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुचने के पहले वो खेतों के रास्ते वहां से निकल गया है। अब वन विभाग तलाश में जुटा हुआ है।