कांग्रेस नेता की कार ने 2 को रौंदा, हालात नाजुक

जबलपुर। जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत सुभाष नगर झंडा चौक में युवा कांग्रेस महासचिव की नंबर प्लेट लगी हुई तेज रफ्तार कार ने इस तरह कोहराम मचाया कि लगुन के कार्यक्रम से घर लौट रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। घटना देर रात 12 बजे की है। वहीं घायल युवकों को निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

 

पुलिस के मुताबिक देर रात मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसयू 1572 में सवार होकर दो युवक धनराज रैकवार और सुमेर चौधरी घमापुर से लगन के कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान झंडा चौक से बड़ा पत्थर की ओर जा रही तेज रफ्तार सफेद कार ने मोपेड सवारों को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज लगी कि दोनों युवक लहुलुहान होकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से टूटी हुई नंबर प्लेट परिजनों ने सौंपी है। जिसके आधार पर फरार कार चालक की पतासाजी की जा रही है।

 

प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक घटना के बाद चालक ने कार ही नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना के दौरान कार की नंबर प्लेट घटना स्थल पर ही गिर गई। नंबर प्लेट टूट जाने की वजह से नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं। नंबर प्लेट में विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस लिखा हुआ हैं। वहीं कार जबलपुर की ही हैं। जिसमे एमपी 20 C_ 6__3 लिखा हुआ हैं। टूटी हुई नंबर प्लेट को परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया हैं। वहीं पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!