इंदौर।युवाओं में आजकल डिप्रेशन बढ़ता ही जा रहा है। पढ़ाई का तनाव भी उन पर हावी होने लगा है। इंदौर के पास राऊ में एक युवक ने परीक्षा में फेल होने की वजह से आत्महत्या कर ली। राऊ पुलिस ने बताया कि भोला पुत्र भुवान सिंह (28) निवासी जोबट ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।महत्वाकांक्षी था। वह सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहा था और उसमें सफलता न मिलने की वजह से उसने प्राइवेट सेक्टर में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। राऊ में बायोटेक कंपनी में उसे काम भी मिल गया था। वह पुलिस भर्ती और शिक्षक की परीक्षा दे चुका था लेकिन उसमें फेल होने के बाद से वह परेशान रहने लगा था। इसके बाद उसने पटवारी परीक्षा का भी फार्म भरा था। वह बार बार यही कहता था कि मैं इसकी परीक्षा में भी फेल हो जाऊंगा। संभवत: परीक्षा में फेल होने के बाद डिप्रेशन के चलते ही उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कोचिंग पढ़ रही 22 साल की छात्रा ने लगाई फांसी
प्राइवेट कोचिंग कर पढ़ाई करने वाली एक युवती ने सोमवार रात को फांसी लगा ली। छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार मृतका अर्जुनपुरा मल्टी निवासी 22 साल की नंदनी है। उसने शाम को फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। वह पहले रेग्युलर क्लासेस अटेंड करती थी। कई दिन से उसने क्लासेस छोडक़र प्राइवेट कोचिंग अटेंड की और घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय दीपक पिता अशोक राजौरिया निवासी असरावद खुर्द ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली है। परिजन ने पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी था। वह बाजार से एसिड लाया फिर नशे में एसिड पी लिया। सदर बाजार पुलिस के अनुसार गाडरा खेड़ी निवासी सुनील पिता कल्याणसिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह निगम में काम करता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आत्महत्या के एक दिन पहले ही उसका एक्सीडेंट हो चुका था। वह शराब पीने का भी आदी था