Saturday, April 19, 2025

प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने प्रेमी के घर जाकर काटी हाथ की नस

ग्वालियर। पिछोर के कुशवाहा मोहल्ले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। वह युवक के घर पर पहुंच गई, और वहां अपने हाथ की नस काट ली। युवती की हालत देखकर लड़के के परिजन उसे लेकर डबरा सिविल अस्पताल पहुंचे, और लड़की के परिवार वालों को सूचना दी। बाद में वह उसे लेकर ग्वालियर चले गए लड़की ग्वालियर निवासी बताई जा रही है।

 

बता दें, ग्वालियर निवासी युवती रजनी (परिवर्तित नाम) पिछोर के कुशवाहा मोहल्ला में पुरेंद्र सिंह कुशवाह के मकान पर पहुंच गई। वहां वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चलते आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए इसी दौरान लड़की ने चाकू से अपना हाथ भी काट लिया मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के परिजन उसे लेकर तत्काल डबरा सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।बाद में लडकी के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई तो वह ग्वालियर से डबरा पहुंच गए और युवती को अपने साथ ले गए।

 

हॉस्पिटल में युवती ने बताया कि पिछोर निवासी युवक रणवीर कुशवाह का मेरे पड़ोस में दीदी के यहां आता जाता था। जहां मेरी उससे दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदली और युवक ने मुझसे शादी का आश्वासन देकर 5 साल तक मेरा शारीरिक शोषण किया। बाद में शादी करने से मुकर गया। उसका मामा पुरेंद्र कुशवाह भी लगातार मुझ पर दबाव बनाता है, और जान से मारने की धमकी दे चुका है। लड़के को भी मुझसे नहीं मिलने देते। यही कारण है कि मैं आज उनके घर पर आई थी। इस पूरे मामले में एक और कहानी निकल कर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि लड़की द्वारा लड़के के खिलाफ पूर्व में प्रकरण ग्वालियर में दर्ज कराया जा चुका है। जिसमें लड़का जमानत पर है, और अब झांसी में कही रह रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!