छतरपुर। छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाची सेमरा के सरपंच व उनके साथियों ने सहायक सचिव की लाठी-डंडे से मारपीट कर गोली मार दी। जानकारी के अनुसार चाची सेमरा के सरपंच मलखान लोधी ने सहायक सचिव बाबूलाल आदिवासी को देर शाम गोशाला के पास बुलाया था। इस दौरान सरपंच के साथ लोकमन लोधी, चरण लोधी, भान सिंह भी थे। तभी सरपंच ने पंचायती विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ उसकी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और गोली मारकर भाग निकले। गोली सहायक सचिव के बाएं पैर की एड़ी के ऊपर लगी है। घायल सहायक सचिव को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल दमोह के लिए रिफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के 4 लोगों ने पुराने विवाद के चलते रोजगार सहायक बाबूलाल पटेलिया (आदिवासी) पर रात करीब 8 बजे गोली चला दी थी। गोली बाबूलाल के दाहिने पैर में लगी। घटना के बाद घायल रोजगार सहायक बाबूलाल को बकस्वाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। बीएमओ ललित उपाध्याय ने बताया कि बाबूलाल के दाहिने पैर में गोली लगी थी, शरीर पर अन्य चोटें नहीं थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें समीपस्थ जिले के दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस घटना को देखते हुए सचिव एवं सहायक सचिव संघ ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए व शासन के नियमानुसार अपराधी का मकान गिराया जाए। ऐसा न होने पर उन्होंने कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 307, 506/34 के अलावा एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।