बुरहानपुर। नेपानगर क्षेत्र के जंगल की लगातार हो रही अवैध कटाई और वन भूमि पर किए जा रहे कब्जे को लेकर पहली बार प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने बयान दिया है। बुधवार को शिव महापुराण कथा में शामिल होने आए वन मंत्री ने कहा कि अतिक्रमणकारी सरकार की सहनशीलता का इम्तिहान ना लें। यदि सरकार को सख्त कदम उठाने पड़े और कोई ऊंच-नीच हुई तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी। सर्किट हाउस में पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि सैकड़ों हेक्टेयर का जंगल अतिक्रमणकारी साफ कर चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए।
वन मंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि जंगल काटने वाले भी हमारे ही अपने लोग हैं। अतिक्रमणकारी विदेश से नहीं आते, हम लगातार सख्ती कर रहे हैं लेकिन अपने ही आदिवासियों को बंदूक की गोली से नहीं उड़ा सकते। इसके लिए समाज और चौथे स्तंभ को मिलकर जागरूक करना होगा। उन्हें वनों का महत्व समझाना होगा। वन मंत्री ने कहा कि बंदूक के बल पर देश की सुरक्षा का विषय तो समझ में आता है लेकिन बंदूक के बल पर वनों की सुरक्षा समझ नहीं आती।