ग्वालियर। ग्वालियर में अब तक आपने देखा होगा की पुलिस गुंडे बदमाशों को पकड़ने तक ही सीमित रहती है, लेकिन इस बार पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस सामाजिक कार्य में भी हिस्सा लेती नजर आ रही है। इसका एक नजारा आंतरी में देखने को मिला हैं जहां थाना प्रभारी ने अपनी पत्नी और परिवार सहित एक बेटी की शादी में उसके न केवल भाग लिया बल्कि वर-वधु के पांव पूज कर एक नया संदेश दिया है।
यह मामला ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा कोटवार गांव का है, जहां 7 फरवरी 2023 मतलब मंगलवार को बंटी मिर्धा की बेटी अंजली की शादी थी। शादी में शामिल होने पहुंचे आंतरी थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने समाज में महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशील पैदा करने के उद्देश्य से संदेश दिया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बंटी की बेटी अंजली की शादी में न सिर्फ शिरकत की बल्कि पत्नी के साथ मंडप के नीचे बैठकर वर-वधु के पांव पूजे और समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति संवेदनहीनता पैदा करने का संदेश दिया। इसके साथ ही कन्या को अपनी ओर से उपहार भी भेंट किया है।
वही आंतरी थाना प्रभारी का कहना है कि ग्राम बझेरा कोटवार गांव में रहने वाले बंटी मिर्धा की बेटी अंजलि की शादी में उनको अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पैर पूजने का अवसर प्राप्त हुआ है। उसका मुख्य कारण यह है कि समाज में पिछले कुछ समय से महिला और बच्चियों के साथ घटित होने वाले संगीन अपराधों की संख्या में जो वृद्धि हुई है। इसलिए यह समाज में चिंता का विषय है पैर पूछने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में संवेदनशीलता का स्तर बड़े जिससे भविष्य में घटित होने वाले गंभीर अपराधों में कमी लाई जा सके।