विकास यात्रा से पहले बीजेपी विधायक लापता, कांग्रेस छोड़ थामा था भाजपा का दामन

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में बीजेपी के द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं के जरिए सरकार गांव-गांव और वार्डों तक पहुंचकर जमीनी हालात की नब्ज टटोल रही है। लेकिन यह यात्रा आम लोगों के निशाने पर भी आ रही है। ताजा मामला बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा का है। यहां ग्रामीणों ने कांग्रेस से बीजेपी में पहुंची विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर के लापता होने वाले पोस्टर चस्पा कर दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

वीडियो के पड़ताल में पता चला कि बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा से विधायक सुमित्रा कास्डेकर के झिरी पंचायत के गांव झांझर में विकास यात्रा लेकर पौंछने से पहले ही उनके लापता होने के पोस्टर लगा दिया गया। नेपानगर विधानसभा में गुरुवार को विकास यात्रा पहुंचने वाली थी, इससे पहले किसी ने ग्राम झांझर में जगह-जगह विधायक के लापता होने वाले पोस्टर लगा दिए। गांव में करीब सात-आठ स्थानों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इससे अनभिज्ञता जताई। ग्रामीण सामने आकर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं

 

 

नेपानगर विधानसभा के गांव में लगे पोस्टर पर लापता विधायक लिखा है। नीचे लिखा है कि विधायक को गांव तक लाने वाले को ग्रामवासियों की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। गांव में करीब 7-8 स्थानों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। विधायक सुमित्रा कास्डेकर नेपानगर से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार 2018 में चुनाव जीती थी। उसके बाद राजनैतिक घटनाक्रम के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। साल 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से मैदान में उतरी, विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने फिर सुमित्रा कास्डेकर को अपना आशीर्वाद देकर 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दिलाई। विधायक सुमित्रा कास्डेकर जाति प्रमाण-पत्र को लेकर लंबे समय से आरोपों का सामना करती आ रही हैं। नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर के खिलाफ एक शिकायत पर कथित फर्जी प्रमाण-पत्र की जांच चल रही है।

 

 

नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने लगे पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह विरोधियों की साजिश है। मैं हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र में रहती हूं। उन्होंने कहा कि चार दिन से विकास यात्रा के कार्यक्रम में लगी हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र की जनता की सेवा ही कर रही हैं, जिन्होंने पोस्टर लगाये हैं उनसे जाकर मिलूंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!