पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेड़ा में गुरुवार रात करीब आठ बजे एक पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मामला आपसी विवाद का है जो पति-पत्नी के बीच सालों से चला आ रहा था। जानकारी के अनुसार, अमेड़ा निवासी दुर्गाप्रसाद बावनकर उम्र-45 और उसकी पत्नी सरला बावनकर उम्र 40 लंबे समय से अलग रह रहे थे। आरोपित पति शराब पीने का आदि है, जो अक्सर पत्नी से विवाद व मारपीट करता था। सरला गांव में ही प्राथमिक शाला में शिक्षिका थी। आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

बताया गया कि महिला अपनी दो बेटियों में से एक साथ अमेड़ा में उसी स्कूल के बगल में रहती थी, जहां वह पढ़ाने जाती थी। गुरुवार रात दुर्गाप्रसाद उसके घर पहुंचा और विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख बेटी घर के बाहर आ गई। इतने में आरोपित ने सरला पर धारदार हथियार से वार कर करते हुए गला रेत दिया और शरीर में छह से सात जगह वार किया। ज्यादा खून बहने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना कारित करने के बाद आरोपित ने दरवाजा बंद कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंचे लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो और टीम ने आरोपित को बातों में उलझकर दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद अमेड़ा सहित आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने शव बरामद कर मार्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!