MP के इस जिले को CM शिवराज और सिंधिया देंगे ये बड़ी सौगात

रीवा। विंध्य को एयरपोर्ट के रूप में नई सौगात मिलने वाली है। यहां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व खजुराहो के बाद छठवें हवाई अड्डे का शिलान्यास होने वाला है। खुद केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन करने आ रहे है। रीवा के नए एयरपोर्ट निर्माण की लागत 239.95 करोड रुपये है।

समारोह में केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री 747 करोड़ 51 लाख के 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 144 करोड़ 9 लाख के 15 कार्यों का लोकार्पण और 603 करोड़ 42 लाख के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा। मुख्य समारोह 15 फरवरी को चोरहटा हवाई पट्टी में दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल शामिल होंगे। वहीं सम्मेलन में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मउगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेम​रिया विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, महापौर अजय मिश्र, नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री वायुयान से सुबह 11.40 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे जबलपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे रीवा पहुंचेंगे। यहां केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ एयरपोर्ट कार्य का शिलान्यास कर महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 3.20 बजे सीएम हेलीकाप्टर से जबलपुर जाएंगे। वे शाम 4.10 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वायुयान से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को जबलपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर 2.30 बजे कार द्वारा हवाई पट्टी से रवाना होकर दोपहर 2.42 बजे पिपरा पहुंचे। यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृद्धाश्रम का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे इटौरा में नवीन क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण कर शाम 4.45 बजे कार द्वारा प्रयागराज रवाना हो जाएंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!