भोपाल। भोपाल के कोलार स्थित प्रियंका नगर में स्थित नगर निगम के वाहन की चपेट में आने से एक डेढ़ साल की मासूम वैदांगी पिता वीरेंद्र ठाकुर की मौत मंगलवार सुबह हुई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10.30 बजे तेज गति से नगर निगम का कचरा वाहन प्रियंका नगर स्थित जे-117 के सामने से तेजी से गुजरी जिसकी चपेट में मासूम के आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ड्रायवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी ड्रायवर पर 304 ए का मुकदमा कायम कर लिया है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी ड्रायवर हमेशा ही बहुत तेजी से वाहन चलाता था।
पड़ोसी नरेंद्र दुबे से बताया कि वीरेंद्र करीब डेढ़ साल से यहां रह रहे हैं। वह अपनी बेटियों को पढ़ाने लाए थे। वीरेंद्र कई सालों से भोपाल में ही काम कर रहे हैं, वह आष्टा के रहने वाले हैं। सालभर पहले वह मासूम को पढ़ाने के लिए भोपाल लाए थे, इसके अलावा उनकी दो और बेटियां परी उम्र 8 साल और रिद्धी 5 साल की है। यह दोनों ही सेंट जोसफ में पढ़ती हैं। लोगों ने बताया कि वीरेंद्र के भोपाल में कोई रिश्तेदार भी नहीं हैं।
पड़ोस में रहने वाली उमा ने बताया कि वह बहुत तेज गाड़ी चलाता है, हम मना करते थे तो वह कहता था कि मेरी नगर निगम में जाकर मेरी कंपलेंट कर दो। वह गाड़ी इतनी तेज चलाता था कि कई बार ऐसा भी होता है कि जब कचरे वाले की गाड़ी को दौड़कर पकड़ना पड़ता था। अन्य पड़ोसियों ने भी ड्रायवर पर तेज गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है।
पड़ौसी नरेंद्र ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे मैं नहा रहा था, उस समय चिल्लाने की आवाज आई तब हमने जाकर देखा तो बच्ची पर वाहन चढ़ा दिया था और एक राह चलते युवक उसे जेके अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जब फिर हम लोग पीछे पीछे पहुंचे तो पता चला कि वह बच्ची खत्म हो चुकी है।
कोलार थाने से सब इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि नगर निगम के वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 3367 की चपेट में वैदांगी की मौत हो गई है। यह मामला मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का है। एक्सीडेंट के बाद बच्ची को जेके अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टर के कन्फर्म करने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्रायवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया था। ड्रायवर के खिलाफ मामला धारा 304 ए के तहत दर्ज कर लिया गया है। ड्रायवर को शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा।