18.2 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

विकास यात्रा में भड़के MP के मंत्री विजय शाह, कही ऐसी बात

Must read

खंडवा। खंडवा जिले की चारो विधानसभाओं में भाजपा द्वारा विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इस दौरान नेता और जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कार्य और योजनाएं ग्रामीणों को बताई जा रही है। इस दौरान कई जगह लंबित मांगों और आश्वासनों से नाखुश ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है। पंधाना और खालवा विधानसभा में विधायक और मंत्री भी ग्रामीणों के आक्रोश से बच नहीं सके। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

 

 

खालवा क्षेत्र के ग्राम गोलखेड़ा में वन मंत्री विजय शाह की सभा में कुछ लोग हंगामा करने पर मंत्री भड़क गए। उन्होने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो कार्यक्रम बिगाड़ना चाहते है। यह सरकार का कार्यक्रम है इसमें जो व्यवधान डालेगा उस पर कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में मंच से मंत्री शाह ने पुलिस से हंगामा मचाने वालों को हिरासत में लेने का कहते हुए कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाए। क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विदित हो कि हरसूद और खालवा क्षेत्र के पार्टी व मंडल पदाधिकारियों के प्रति आमजन में अंसंतोष बढ़ रहा है।

 

 

कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मंत्री विजय शाह मंच से कह रहे हैं कि दारू पीकर सभा को खराब करोगे तो पुलिस फोड़ देगी। यह सभा सरकार की सभा है। वायरल वीडियो में युवक मंत्री से सवाल करता नजर आ रहा है। इस पर शाह भड़के उठे और उन्‍होंने युवक पर कांग्रेस के इशारे पर इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया।विकास यात्रा के दौरान सोमवार को पंधाना विधायक राम दंगोरे को ग्राम गांधवा में ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इसके पूर्व दोपहर में ग्राम गरणगांव में भी युवाओं ने कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी की थी। गांधवा में नहर सैनिकों ने क्षेत्र में लंबे समय से नहर के लिए नेताओं द्वारा दिए जा रहे आश्वासन पूरे नहीं होने पर आक्रोश जताया।

 

 

नहर सैनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंच गए। इस दौरान विधायक से सवाल-जवाब करने लगें। हंगामा बढ़ता देख विधायक को कार्यक्रम छो़ड कर जाना पड़ा। नहर सैनिकों ने कहा कि तीन साल से नहर का आश्वासन दिया जा रहा है। खंडवा संसदीय क्षेत्र की भीकनगांव विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने के बाद भी नहर योजना का लाभ मिलने लगा है। पंधाना में भाजपा विधायक होने के बावजूद हम लोग नहर योजना से वंचित जो की पूर्व मे क्षेत्र की जनता से उप चुनाव के दौरान वादा भी किया गया था।

 

 

इन सब के जवाब विधायक द्वारा देना भी चाहा परंतु अक्रोशित भीड़ ने उन्हे बोलने नहीं दिया। युवा मंच पर चढ़ने और हंगामें को देखते हुए सुरक्षा गार्ड व स्थानीय नेता विधायक को पंचायत भवन पीछे वाले रास्ते से बाहर ले गए। इस दौरान पुलिस भी धक्का- मुक्की करने वालों का विडियो बनाने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकी। नहर सैनिकों ने कहा कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव के बाद प्रदेश में तीन सिंचाई योजना में से दो योजना स्वीकृत कर दी गई लेकिन खंडवा की योजना लटकी हुई है। उप चुनाव के समय भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री जी से भी मिलवाया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!