अनूपपुर। अनूपपुर में 20 साल के युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने दो महीने पहले पुलिस को आवेदन भी दिया था। इसमें उसने सुसाइड करने की बात कही थी। आवेदन में लिखा था- मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। 16 दिसंबर 2022 को प्रांजल चौधरी (20) ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) शहडोल को एक आवेदन पत्र दिया था। प्रांजल की बहन का आरोप है कि भाई ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया है। पुलिस ने उसे छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाकर उसके साथ मारपीट की। तभी से वो परेशान था। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी।
अनूपपुर के वार्ड 6 में रहने वाले प्रांजल चौधरी ने कोतवाली अनूपपुर, आजाक थाना, पुलिस अधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से लिखित शिकायत की थी। इसमें उसने बताया था कि 11 अक्टूबर 2022 को तहसील अनूपपुर से घर जाते समय स्मार्ट सिटी के पास पंचानन तिवारी, पियूस तिवारी, शिवाशु सोनी सहित अन्य दो लोगों ने बाइक रोककर मुझसे मारपीट कर दी। इसके बाद से मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था। मैंने झूठे मामले में फंसाने और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने कहा कि ‘युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट में शिकायत दर्ज हुई थी। उसी रात में युवक की तरफ से मारपीट और गाली-गलौच की भी शिकायत की थी। जिस पर जांच की जा रही थी। अब मर्ग होने के बाद इसकी भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।