जबलपुर। जबलपुर भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष और उनके पुत्र के साथ मामूली बात पर बिनेकी गांव के सरपंच और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की है। भाजपा नेता और उनके पुत्र के साथ मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भाजपा नेता शिव पटेल और उनके पुत्र अतुल पटेल की शिकायत पर माढोताल थाना पुलिस ने सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आगासौद गांव में धार्मिक आयोजन चल रहा था उसी दौरान भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल वहां पहुंचे जहां पार्किंग को लेकर अतुल और ग्राम बिनेकी के सरपंच राहुल यादव का विवाद हो गया। विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि राहुल और उसके साथियों ने अतुल को मारना शुरू कर दिया। अतुल के साथ मारपीट की खबर जब भाजपा नेता शिव पटेल को लगी तो वह भी बीच-बचाव करने मौके पर आ गए, इस दौरान उनके साथ भी मारपीट हुई।
विवाद के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को अलग-अलग किया। भाजपा नेता शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर माढोताल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की है। घटना को अंजाम देने के बाद राहुल यादव और उसके साथी फरार हो गए है
Recent Comments