छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में छत्रप्रति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा। सीएम ने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि आपने सौंसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने नहीं दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कमलनाथ जी से सवाल यही है, जब वह मुख्यमंत्री थे तब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सौंसर में लगाए जाने का फैसला हुआ था। प्रतिमा लगाई जा रही थी। उस समय आप की सरकार थी। आपको छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने में सरकार को सहयोग करना था लेकिन आपने प्रतिमा लगाने नहीं दी। हमने अपने राज्य में गुंडों पर बुलडोजर चलाएं, लेकिन वहां तो प्रतिमा न लग पायें इसलिए बुलडोजर चल रहे थे।
शिवराज ने कहा कि उस समय मैं मुख्यमंत्री नहीं था। मैं सौंसर गया था। तब हमने संकल्प लिया था छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी। आज मुझे कहते हुए आनंद, प्रसन्नता और गर्व है कि उन्होंने लगाने नहीं दी, आज हम उसी स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।