स्कूल बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चे हुए घायल

ग्वालियर। मंगलवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही स्कूल पल्‍स वेली स्कूल की बस मांडरे वाली माता मंदिर के पास पलट गई। बस पलटने से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है। बस में करीब 38 बच्चे थे। बस पलटा देख आसपास के लोग बस में से बच्चों को बचाने में लग गए। बताया जाता है कि बस नर्सिंग छात्राओं को बचाने के चक्कर में पलटी है। घायलों में जिनसा चौपडा और राघव गर्ग हैं।

 

 

घटनाक्रम के मुताबिक सिथोली स्थित पल्र्स वेली स्कूल की 1 बजकर 10 मिनट पर छुट्टी हुई। स्कूल से बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7221 करीब 38 बच्चों को लेकर निकली। बस कैंसर हास्पीटर होते हुए मांडरे की माता के पास ढलान से उतर रही थी। तभी सामने से नर्सिंग छात्राओं का समूह निकल रहा था। इसी दौरान कुछ नर्सिंग छात्राएं बस के आगे से अचानक निकली। बस के क्लीनर बलराम के मुताबिक नर्सिंग छात्राओं को बचाने के लिए ड्रायवर ने बस को साइड में लिया। लेकिन सड़क के किनारे पत्थर व मिट्टी की एक दीवार थी। जिस पर बस चढ़ गई और पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत ही पास में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

 

पलटने के बाद बस में कई बच्चे फंसे हुए थे तब आसपास के लोगाें ने दौड़कर बच्चों को बचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने ही सभी बच्चों को बस से निकाल लिया। हालांकि बाद में पुलिस सहित अन्य अमला भी मौके पर पहुंच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!