भोपाल। एमपी के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मंगलवार की दोपहर अचानक से तबीयत खराब हो गई है। जिनको तत्काल हेलिकॉप्टर से भोपाल रवाना किया गया है। भाजपा सूत्रों की मानें तो दोपहर के समय विधानसभा अध्यक्ष रीवा स्थित सिविल लाइन बंगले में आराम कर रहे थे। तभी उनका ब्लड प्रेशर डाउन होने लगा। कहते है कि तत्काल रीवा के चिकित्सकों की टीम घर पहुंची।
प्राथमिक जांच में बीपी की शिकायत सामने आई है। बेहतर उपचार के लिए भोपाल के डॉक्टरों से संपर्क किया। वहां से भोपाल आने की सलाह दी गई। ऐसे में राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर रीवा भेजा है। हेलिकॉप्टर दोपहर 3.15 बजे रीवा एयरपोर्ट आया। यहां से भोपाल स्टेट हैंगर के लिए 3.35 बजे रवाना हो गया है। इस दौरान जिला प्रशासन के जिम्मेदार मौजूद रहे।
विस अध्यक्ष के बेटे बोले- लगातार दौरे से आई थकावट
दैनिक भास्कर से बातचीत में विस अध्यक्ष के बेटे एवं भाजपा नेता राहुल गौतम ने बताया कि एक महीने से लगातार क्षेत्र में दौरे के कारण थकावट आ गई है। 67 साल की उम्र में दिनभर विकास यात्रा की सभा से हल्की हल्की बुखार थी। इसके बाद भी बाबू जी लगातार दौरे कर रहे थे। सुबह से शाम तक लगातार भाषण चल रहे थे। बीमार होने की मुख्य वजह थकावट है।
भाजपा नेता ने कहा कि बाबू जी रविवार को देवताबाल क्षेत्र के पालर गांव में विकास यात्रा की सभा कर रहे थे। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी है। उनके शरीर में हरारत व हल्की बुखार है। सोमवार को दिनभर आराम के बाद मंगलवार की सुबह राजधानी के चिकित्सकों से बात चल रही थी। ऐसे में भोपाल स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर आया है।