Saturday, April 19, 2025

उपभोक्ता ने बिजली बिल जमा नहीं किया, तो विभाग ने जब्त कर ली बाइक

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में बिजली कंपनी ने बकायादारों के विरुद्ध संपत्ति कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को गनियारी निवासी उपभोक्ता की एक ओर जहां संपति जब्त की। वहीं दूसरी ओर 30 अन्य बकायादारों के मकान पर नोटिस चस्पा कर संपत्ति जब्त किए जाने की सूचना दी गई है। एमपीईबी शहरी क्षेत्र वैढ़न के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को चलाए गए अभियान में गनियारी के शांति मोहल्ला में निवासी विकास गुप्ता पिता अर्जुन प्रसाद गुप्ता की बाइक जब्त की गई है। विकास पर घरेलू बिजली बिल का 88736 रुपए बकाया है।

 

कई बार की नोटिस के बाद भी उनके द्वारा बिल जमा नहीं किया गया है। इसलिए यह कार्रवाई की गई। इसी प्रकार शांति मोहल्ला निवासी एमडी असलम पिता सैकुल मोहम्मद पर घरेलू बिजली बिल 43804 रुपए व गनियारी निवासी संदीप सोनी पिता माता प्रसाद सोनी पर 45596 रुपए बकाया है। इन दोनों की संपत्ति का आकलन करने के साथ ही दो दिन का मौका दिया गया है। राशि जमा नहीं करने पर इनकी भी संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके अलावा 30 अन्य बड़े बकायादारों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।

 

बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक बिल जमा नहीं करने पर गुरुवार को 10 दलों ने कुल 194 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए । इन उपभोक्ताओं पर कुल 22.38 लाख रुपए का बकाया था। बताया गया कि कनेक्शन काटने और संपत्ति कुर्क करने का अभियान अभी जारी रहेगा। गौरतलब है कि बिजली कंपनी का वर्तमान में 20 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बकायादार उपभोक्ताओं के पास लंबित है।

 

अजीत सिंह, कार्यपालन अभियंता शहर ने बताया कि बकायादारों से वसूली के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से मिले निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। अब तक दो उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है। कनेक्शन काटने का अभियान भी शुरू है। अभी यह अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!