शिवराज कैबिनेट की बैठक में इन योजना को मिलेगी मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक होगी। इसमें लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी जाएगी। बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में होगी। इसमें मंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे। बैठक में विकास यात्रा को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसका समापन शनिवार को होना है।

प्रदेश में पांच फरवरी से विकास यात्रा चल रही है। इसमें लोकार्पण, शिलान्यास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री सीहोर के बकतरा में विकास यात्रा का समापन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण से जुड़े विषयों पर भी जानकारी दी जा सकती है।

 

शराब बंदी को लेकर लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब नई आबकारी नीति लाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करेगी। शनिवार को भोपाल के रविंद्र भवन में प्रात: 11.30 बजे अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

 

आयोजन में शामिल होने के लिए उमा भारती ने जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भेजा है। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष के नाते उमा भारती ने मध्य प्रदेश की मातृशक्ति के सम्मान सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर मुख्यमंत्री चौहान के अभिनंदन का आयोजन किया है। बता दें कि उमा भारती ने प्रदेश में नशामुक्ति को लेकर पदायात्रा करने की घोषणा भी की थी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!