जबलपुर। जबलपुर में एक पतंग व्यापारी सूदखोर के जाल में ऐसा फंसा कि फंसते ही चला गया। हालत ऐसे बन गए कि सूदखोर से परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया। मामला जबलपुर के हनुमानताल थाना के नालबंद मोहल्ले का है जहां 50 हजार रुपए के बदले 9 लाख रुपए देने के बाद भी सूदखोर राजा नौशाद को परेशान कर रहा था। सूदखोर से परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ठक्कर ग्राम निवासी राजा नौशाद ने पतंग व्यापार के लिए दो साल पहले सूदखोर छोटे से ब्याज में 50 हजार रुपए लिए थे। उस 50 हजार के एवज में धीरे-धीरे कर 9 लाख रुपए चुका दिए इसके बाद भी सूदखोर का कर्ज कम नही हुआ। राजा ने बताया सूदखोर छोटे को रुपए देने के चक्कर में उसने कई अन्य लोगों से भी रुपए लिए थे। धीरे-धीरे जिनसे रुपए लिए थे उनके फोन भी आने लगे कि तुम्हारे घर जाकर अब हम रुपए लेंगे। राजा ने बताया कि उसके पिता बीमार रहते है और अगर उन तक बात पहुंच जाएगी तो वो परेशान हो जाएंगे। इसलिए जहर खा लिया।
राजा ने बताया कि वह बहुत अधिक डिप्रेशन में चला गया था, इसलिए शुक्रवार की रात आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। राजा को परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। वही हनुमानताल थाना पुलिस ने बयान दर्ज कर नालबंद मोहल्ला निवासी छोटे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सूदखोर छोटे की तलाश की जा रहीं है उसके पकड़े जाने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी कि राजा ने कितना कर्ज लिया था और अभी तक उसे कितना दे चुका है।