छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां (पाली) में बोरवेल में गिरी तीन साल की नैंसी को सकुशल बाहर निकालने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। इतना ही नहीं फंदा बनाकर रस्सी बोरवेल में डाली गई, जिसके सहारे नैंसी बाहर निकली।
डीएसपी शशांक जैन के मुताबिक बच्ची को निकालने के लिए फंदा बनाकर दो रस्सी बोरवेल में डाली गईं। दोनों रस्सी के फंदे बच्ची ने अपने हाथों में पहन लिए। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के दौरान जब देख लिया गया कि बच्ची ने रस्सी के फंदे हाथों में पहन लिए हैं तो उसे आहिस्ता आहिस्ता खींचा गया। इससे दोनों रस्सी के फंदे हाथों में मजबूती के साथ फंस गए तब उसे बोरवेल से ऊपर की ओर खींचना शुरू किया गया। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान ग्रामीण भी काफी परेशान थे, लेकिन जब बच्ची बाहर निकाली गई तब उनके चेहरे पर खुशी का भाव था। दरअसल, रविवार की शाम बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। बच्ची उनके साथ थी। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी। स्वजन ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर उसे बाहर निकाला गया। यहां बता दें छतरपुर में बीते वर्ष 29 जून 2022 को पांच वर्षीय दीपेंद्र यादव को भी इसी विधि से सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला गया था।