G-LDSFEPM48Y

शादी का झांसा देकर युवक सालों तक करता रहा बलात्कार

सतना। पारिवारिक विवाह समारोह में हुई मुलाकात के दौरान युवक ने शादी का प्रपोजल रख कर नाबालिग से बलात्कार किया। सिलसिला यहीं नही थमा जब नाबालिग किशोरी बालिग हुई और नौकरी करने दूसरे शहर गई तो युवक भी वहां नौकरी करने जा पहुंचा और वहां भी उसे साथ रख कर शारीरिक शोषण किया। जब शादी का दबाव बना तो वह न केवल मारपीट पर उतारू हो गया बल्कि कहीं और ब्याह भी रचा लिया। लेकिन शादी के 4 दिन बाद ही दूल्हा पकड़ा गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

 

हासिल जानकारी के मुताबिक सिंहपुर थाना पुलिस ने नाबालिग से 8 वर्ष से अधिक समय तक बलात्कार करने के मामले में आरोपी जितेंद्र कुमार वर्मा पिता मौजी लाल वर्मा 27 वर्ष निवासी रहिकवारा नागौद को गिरफ्तार किया है। उसने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसका शरीरिक शोषण किया। वर्ष 2014 में जब उसने दुष्कर्म का घिनौना सिलसिला शुरू किया किशोरी की उम्र महज 15 वर्ष थी। पुलिस ने बताया कि किशोरी से उसकी मुलाकात 2014 में रहिकवारा में एक शादी समारोह में हुई थी। कुछ दिनों बाद युवक अपनी बहन की ससुराल आया तो उसी गांव में रहने वाली किशोरी से फिर मिला और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। उसके इंकार करने के बावजूद नाबालिग से दुष्कर्म किया।

 

बालिग होने के बाद वर्ष 2022 में युवती हरियाणा में किसी प्राइवेट फर्म में नौकरी करने लगी तो जितेंद्र भी वहां पहुंच गया और खुद भी एक कंपनी में नौकरी करने लगा। उसने युवती से फिर न केवल शादी का वादा किया बल्कि किराए पर कमरा लेकर उसे अपनी साथ पत्नी की तरह रख लिया। इस दौरान वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो जितेंद्र ने नौकरी बदल ली और युवती को छोड़ कर चला गया।हालांकि दोनो के बीच फोन पर बातचीत होती रही। इस बीच 12 फरवरी को पता चला कि जितेंद्र कहीं और शादी करने की तैयारी में है और उसी सिलसिले में रहिकवारा अपने घर आया है। यह जानकारी मिलने पर युवती हरियाणा से सतना आ गई। इसकी खबर जितेंद्र को लगी तो वह उसे लेने स्टेशन पहुंच गया।

 

युवती को लेकर वह एक होटल में आ गया,जहां उसने फिर युवती के साथ रेप किया। जब युवती ने फिर शादी की बात की तो 21 फरवरी को मारपीट कर वह युवती को फिर छोड़ गया और 22 फरवरी की उसने दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। युवती ने सिंहपुर थाना पहुंच कर पुलिस को आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई। सिंहपुर पुलिस ने जितेंद्र वर्मा को उसकी शादी के 4 दिन बाद ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!