इंदौर। तकरीबन आठ महीने बाद तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में फिर से वृद्धि कर की है। इंदौर में भी गैस सिलिंडर के दाम बढ़ गए हैं। नए दामों में घरेलू सिलिंडर 50 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 350 रुपये महंगा हो गया है। अब इंदौर में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1131 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 2210 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले घरेलू सिलिंडर 1081 रुपये और व्यावसायिक 1859 रुपये में मिलता था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ की कीमतों में कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। वैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 11 महीनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों को अंतिम बार अप्रैल, 2022 में बढ़ाया गया था। तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 105 डालर प्रति बैरल था। उसके बाद क्रूड की कीमत बढ़कर 115 डालर प्रति बैरल तक गया और बाद में घटकर 80 डालर प्रति बैरल तक आया।