बिजली कार्यालय पर लाकर पर चोरों का धावा, तीन लाख 40 हजार उड़ाए

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के किल्लाई नाका पर संचालित बिजली कार्यालय में आन लाइन बिल भरने वाली एटीपी मशीन से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली और मौके से भाग निकले। आज सुबह मशीन ऑपरेटर कार्यालय पहुंचा और उसने मशीन का लाकर खोला तो वहां पैसे ना देख कर हैरान रह गया तत्काल ही बिजली कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया। मेन गेट पर ताला लगा रहा इसके बाद भी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

 

आपरेटर अमित खरे ने बताया कि वह रात करीब 8:30 बजे एटीपी मशीन के लाकर में 3,40,000 रखकर अपने घर चला गया था कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। आज सुबह जब वह कार्यालय पहुंचा और अपने कक्ष में जाकर एटीपी मशीन देखी तो उसके लाकर में रखे 3,40,000 रुपए गायब थे और लाकर का ताला टूटा हुआ था। कुछ स्थानों पर चोर अपने निशान भी छोड़ गया है एक दीवार से कूदकर भागने के निशान मिले हैं। तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!