27.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

राहुल गांधी के इस बयान पर भड़के शिवराज, कह डाली ये बड़ी बात

Must read

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कही गई बातों को लेकर देश-प्रदेश में सियासत गरमा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। शनिवार सुबह राजधानी के स्‍मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पेगासस फोन में नहीं, कांग्रेस के डीएनए में है। पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। कांग्रेस का नया एजेंडा है कि विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देशविरोधी कदम है। कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों के दिल में बसे हैं। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है। पूरी दुनिया के राष्ट्रप्रमुख कहते हैं, ‘मोदी जैसा कोई नहीं’

सीएम शिवराज ने विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ से उनके मुख्‍यमंत्रित्‍व काल को लेकर आज एक और सवाल पूछा। शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जी लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज बहुत जिम्‍मेदारी से कमल नाथ जी से पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने 2021 में बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों के खाते में 1000 रुपये डालना शुरू किया था, ताकि परिवार में बच्‍चों का पोषण ठीक से कर सकें। 2018 में जब तक हमारी सरकार रही, हमने 1000 रुपया बहनों के खातों में डाला। आपकी सरकार आते ही इसे बंद कर दिया गया। आपने अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहनों के खाते में 1000 डालना क्यों बंद किया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!