बाइक से ड्यूटी पर जा रहे एएसआई को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत 

राजगढ़। राजगढ़ में दर्दनाक हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई। एएसआई को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एएसआई बाइक सहित पहिए के नीचे दबकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। एएसआई मानसिंह सुठालिया थाने में पदस्थ थे। उनकी राजगढ़ में आयोजित उर्स में ड्यूटी लगी हुई थी। वे बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान ब्यावरा-राजगढ़ रोड पर चौकी ढाणी ढाबे के पास एक ट्रक ने मानसिंह को रौंद दिया। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। वह राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रहा था। मानसिंह बाइक सहित ट्रक के पहिए के नीचे घिसटते हुए 200 मीटर दूर चले गया। इतनी देर में आसपास के लोग वहां जुट गए। भीड़ देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। हमें वहां खड़े लोगों ने फोन पर सूचना दी।

 

पुलिस टीम वहां पहुंची। हमने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। ASI का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में होगा। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मौके पर मौजूद अमित अहिरवार ने बताया कि मैं बाइक से राजगढ़ जा रहा था, तभी मेरे सामने एक ट्रक ने एएसआई को टक्कर मार दी। ट्रक बहुत तेज रफ्तार में थी। हम लोग तुरंत वहां पहुंच गए। हमने मानसिंह को बाहर निकाला। हम जब तक कुछ कर पाते उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हमने पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया। अफरा-तफरी का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग निकला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!