इंदौर। रंगपंचमी के दिन में निकली गेर में पुलिस ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से शरातियों को खूब पकड़ा। एक युवक को तो पत्थर मारते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। राजवाड़ा पर जैसे ही नगर निगम की गेर आई, एक युवक के सिर में भिड़ में से पत्थर आकर लगा। पत्थर की चोट से घायल युवक पुलिस ने एम्बुलैंस में अस्पताल भेजा। अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी कर रही टीम ने उस युवक को ड्रोन के जरिये चिन्हित कर लिया, जिसने पत्थर फेंका था। कंट्रोल रूम से निर्देश मिलते ही शरारती युवक को पकड़ कर एमजी रोड़ थाना के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने जूते-चप्पल फेंकने वालों को पकड़ने के लिए अलग टीम बनाई थी। राजवाड़ा पुलिस चौकी पर तैनात यह टीम कंट्रोल रूम से निर्देश मिलते ही सक्रीय हो जाती थी। टीम ने जूते-चप्पल फेंकने वाले करीब 20 युवकों को पकड़ा और मंदिर के समीप बने अस्थाई हवालात में बैठा दिया। गेर की निगरानी गणेश केप मार्ट के समीप बने अस्थाई पुलिस कंट्रोल रुम से हो रही थी। आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र सहित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, उपायुक्त के साथ इंटेलिजेंस की टीम भी बैठी थी।