उज्जैन। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत बिल के बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली शुरू की। राशि नहीं जमा कराने पर बकायादारों की बाइक, कूलर आदि सामान जब्त किया गया। कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई के दौरान 132 मोटर साइकिल जब्त की थी। इनमें से कुछ उपभोक्ताओं ने राशि जमा कर बाइक प्राप्त की। उज्जैन ग्रामीण वितरण केंद्र अंतर्गत अनेक गांवों में किसानों ने बिजली के बकाया बिल जमा नहीं किए है। कंपनी का कहना है कि राशि जमा नहीं होने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। कंपनी ने अब बकायदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है।
शुक्रवार को बिजली कंपनी का अमला गांवों में पहुंचा तथा किसानों की बाइक, कुलर तथा घर का अन्य सामान जब्त करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 132 बकायदारों की मोटर साइकिल जब्त कर वाहनों में लोड कर दी। इससे सालों से बकाया जमा नहीं करा रहे किसानों में हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीण तुरंत दौड़े और इधर उधर से रुपयों का इंतजाम कर राशि जमाकराई और बाइक छुड़ाई। बताया जाता है सख्त कार्रवाई से ग्रामीणों ने मौके पर ही ढाई लाख रुपये बकाया राशि जमा करा दी।
बताया जाता है बिजली कंपनी छोटे बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। राशि जमा नहीं कराने पर ग्रामीणों के घर का सामान जब्त किया जा रहा है। लेकिन कंपनी बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों का कहना है कि उनकी बिल की बकाया राशि अधिक है, जिसकी पूर्ती छोटे मोटे सामानों से नहीं की जा सकती है। दूसरे उनके रसूखदार होने के कारण अफसर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से बचते हैं।