उज्जैन। उज्जैन जिले की तहसील बडनगर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बडनगर एसडीएम की कुर्सी पर कोई शख्स आकर बैठ गया। इतना ही नहीं इस शख्स ने एसडीएम के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठ अपनी तस्वीर भी खींची और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम की कुर्सी पर बैठे किसी अन्य युवक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा एसडीएम आकाश सिंह को इसकी सूचना दी गई और सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वीडियो भी भेजे गए। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एक युवक एसडीएम आकाश सिंह की कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा था। मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम ने बडनगर थाना प्रभारी मनीष सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय में चल रहा है निर्माण कार्य
उज्जैन जिले की बडनगर विधानसभा में पदस्थ एसडीएम आकाश सिंह के कार्यालय के समीप नायब तहसील कार्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार के एक कर्मचारी ने इस दौरान एसडीएम कार्यालय में जाकर उनकी सीट पर बैठकर फोटो खिंचवा ली। इसके बाद युवक ने अपने फेसबुक पेज पर इस फोटो को शेयर कर दिया। फेसबुक पर इस तस्वीर के आने के बाद कई लोगों ने एसडीएम की कुर्सी पर अन्य युवक को बैठे देखा। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी भी हैरान रह गए। फोटो में पीछे अनुविभागीय दंडाधिकारी लिखी एसडीएम की छोटी नेम प्लेट दिखाई दे रही है। इसके अलावा तिरंगा झंड़ा भी है।
एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर फोटो वायरल करने वाले युवक का नाम सद्दाम पटेल निवासी गाराखेड़ी है। जब युवक से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने कहा कि गलती हो गई है माफ कर दीजिए। एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में बताया गया है कि कोई युवक आपकी कुर्सी पर बैठा और उसने फ़ोटो फेसबुक पर वायरल की है। संज्ञान में आते ही बडनगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को युवक पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। हालांकि युवक माफी मांग रहा था।