भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जैन तीर्थ कुंडलपुर और बांदकपुर महादेव तीर्थ को पवित्र क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब दोनों ही क्षेत्र में शराब, मांस, मछली, अंडा बेचने और पशु-पक्षियों के प्रति क्रूरता पर रोक रहेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अंतर्गत जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडलपुर और जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत बांदकपुर के क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने का निर्णय किया है।
अब क्षेत्र इन दोनों क्षेत्रों में भी अन्य तीर्थ क्षेत्रों की तरह श्रद्धालुओं के दर्शन की सुविधा की व्यवस्था नगरीय विकास एवं आवास विभाग करेगा। धार्मिक त्यौहार पर विभिन्न उत्सव एवं सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग करेगा। श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था लोक निर्माण एवं परिवहन विभाग करेगा। यहां शराब, मांस, मछली, अंडा बेचने और पशु-पक्षियों के वध पर पाबंदी रहेगी। ग्वालियर में सात करोड़ रुपये से हिंदी भवन बनेगा वहीं, ग्वालियर में भारतीय हिंदी साहित्य सभा द्वारा हिंदी भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है।
गृहमंत्री ने कहा कि भोपाल स्तर पर एक उच्च गुणवतायुक्त सांस्कृतिक एवं थिएटर कार्यक्रम अनुगूंज आयोजित किया गया। इसके प्रभाव को देखते हुए इसे प्रदेश स्तर, जिला स्तर एवं हाई/हायर सेकंडरी स्कूलों में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। बता दें, स्टीम शिक्षा पद्धति के रूप में तथा शिक्षा को कला के माध्यम से समृद्ध करने के उद्देश्य से 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 184 स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थपना/उन्नयन के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसमें 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 157 उपस्वास्थ्य केंद्र, 10 सिविल अस्पताल और 26 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।
राज्य सरकार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए नौ नवीन परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों को मंजूरी दी है। ये इकाइयां रीवा, सागर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सीहोर, अलीराजपुर, छतरपुर, कटनी एवं मंडला पर गठित होंगी। जल निगम के लिए 463 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई।
निवाड़ी जिले में नवीन अनुविभाग पृथ्वीपुर का सृजन किया गया है। यहां पर अब एसडीएम बैठेंगे। इसके अलावा सागर जिले में नवीन तहसील बांदरी के सृजन, सिंगरौली में नवीन तहसील दुधमनिया, भिंड में नवीन तहसील अमायन बनाने का निर्णय लिया गया। सरकार ने अनुविभाग और तहसील के लिए नवीन पदों का सृजन भी किया है।